logo-image
लोकसभा चुनाव

IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 206 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने लूटी महफिल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है, जिसका रिजल्ट सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है. आइए आपको बताते हैं भारतीय पारी कैसी रही...

Updated on: 24 Jun 2024, 10:04 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS Live Score : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. ये अहम मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 205 रनों का लक्ष्य तय कर दिया है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी 92 रनों की पारी ने भारत को इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

भारत ने बनाया 206 रनों का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है, जिसका रिजल्ट सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है. सेंट लूसिया में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जब वह बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए. लेकिन, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई.

हालांकि, पंत 15(14) रन पर विकेट गंवा बैठे. तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे रोहित शर्मा 12वें ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार हुए. जब वह 92(42) रन पर खेल रहे थे. रोहित ने एक यादगार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 31(16), शिवम दुबे 28(22) के स्कोर पर आउट हुए. हार्दिक पांड्या 23(17) और रविंद्र जडेजा 9(5) के स्कोर पर नाबाद लौटे. 

इस मैच में टीम इंडिया ने बनाए बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स

भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 15 छक्के लगाए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम बन गई है. भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 13 छक्के जड़े थे.

इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर के मामले में वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली है. कैरेबियाई टीम ने 2012 में कंगारुओं के खिलाफ 205/4 रन बनाए थे. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर :-

218/4 बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
210/2 बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी 2021
205/5 बनाम ऑस ग्रोस आइलेट 2024
196/5 बनाम बैन नॉर्थ साउंड 2024

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट के करियर का सबसे खराब दिन, इस शर्मनाक रिकॉर्ड को जानकर खुद शर्मसार हो जाएंगे कोहली