Advertisment

IND vs AUS Pitch Report : भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में कैसी होगी डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच?

IND vs AUS Pitch Report : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएघा. आइए आपको बताते हैं इस स्टेडियम में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs AUS Pitch Report

IND vs AUS Pitch Report( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS Pitch Report : टीम इंडिया सुपर-8 में अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ सोमवार को खेलेगी. दोनों टीमें सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की लिहाज से ये मैच काफी अहम होने वाला है. वहीं, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस पिच पर एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों ही टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं...

कैसी रहेगी डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. डैरेन सैमी स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर इसी मैदान पर बना. लेकिन, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों के लिए पिच काफी मुश्किल लग रही थी और ये एकमात्र मैच था, जो दिन में खेला गया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी दिन में होगा. इसलिए इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद कर सकती है.

कैसा रहेगा सेंट लूसिया का मौसम?

रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला सेंट लूसिया में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. जबकि, भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से ही शुरू होगा. 

लेकिन, सेंट लूसिया के मौसम ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, सुबह सेंट लूसिया में बारिश के काफी अधिक चांसेस हैं. जी हां, मैच के दौरान बारिश की संभावना 55% से 61% तक है. ऐसे में मैच वॉश आउट हो सकता है. वहीं, सोमवार को वहां तापमान 32 से 27 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15 से 30 किलोमीटर तक रहने वाली है. वहीं, ह्यूमिडिटी 74 से 84% तक रह सकती है. 

ऐसी रह सकती है दोनों टीमें

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा.

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Australia Cricket Team भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ind vs aus pitch report ind vs aus news India vs Australia Pitch Report Daren Sammy Cricket Stadium
Advertisment
Advertisment