IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 का बेहद अहम मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाना वाला है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच दोनों ही टीमो के लिए बेहद अहम है. भारत बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच जीतकर 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में जाने के दौर में आगे है. ऑस्ट्रेलिया पर जीत भारत को सेमीफाइनल में पहुँचा देगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया काम सिर्फ जीत से नहीं चलेगा उन्हें भारतीय टीम पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी तभी टॉप 4 में जाने की उनकी संभावना बनी रहेगी.
कंगारु अपने 2 मैचों में एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ हारकर मुश्किल में आ गए हैं. भारतीय टीम के लिए ये सिर्फ मैच बल्कि विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने वाला अवसर है. टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे विश्व कप से बाहर करने का मौका है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को आगे आना होगा.
कप्तान को निभानी होगी जिम्मेदारी
टी 20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 52 रन की पारी को छोड़ दें तो कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्हें शुरुआत मिल रही है लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी 11 गेंद पर वे 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. विश्व कप अब अपने अहम पड़ाव में पहुँच चुका है जहां टॉप ऑर्डर से रन नहीं चाहिए और रोहित से रन चाहिए.
रोहित ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर 10 ओवर तक खेल गए तो भारत का स्कोर आराम से 200 के आस पास जा सकता है. रोहित के रन बनाने से निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं पड़ेगा. इसलिए रोहित को जिम्मेदारी उठानी होगी और 20 या 30 वाली पारी की 70 प्लस की पारी खेलनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रोहित के लिए बड़ा मौका होगा एक बड़ी पारी खेलते हुए टीम को सेमीफाइनल में ले जाने का.
इस खिलाड़ी से सीखें रोहित
रोहित एक बड़े बल्लेबाज हैं उनके पास सभी शॉट हैं, शॉट्स को खेलने के लिए उनके पास दूसरे बल्लेबाजों से ज्यादा समय भी है लेकिन उनमें धैर्य की कमी है. वे मैच को खत्म नहीं कर पाते हैं. उन्हें थोड़ा जोस बटलर की तरफ देखना चाहिए जिन्होंने बतौर ओपनर न विस्फोटक पारियां खेलते हैं बल्कि मैच को समाप्त करते हैं.
आईपीएल में वे ऐसा कई बार चुके हैं. अमेरिका के खिलाफ भी उनकी 38 गेंदों में खेली 83 रन की पारी इसका उदाहरण है. ऐसा रोहित भी कर सकते हैं बस उन्हें हर गेंद को हिट करने की जगह उसकी मेरिट के हिसाब से खेलना होगा. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टी 20 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हु्ए 392 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS मैच होता है रद्द तो अफगानिस्तान की होगी बल्ले-बल्ले, ये है सेमीफाइनल का समीकरण
Source : Sports Desk