IND vs AUS T20 World Cup Records: टी20 वर्ल्ड कप में कंगारुओं पर भारी पड़ती है टीम इंडिया, खुद ही देख लीजिए

IND vs AUS T20 World Cup 2024 Records : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 World Cup 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में 25 जून को डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सैंट लुसिया में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS Head to Head In T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS T20 World Cup Records : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है. पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड फिर पाकिस्तान और यूएसए को हराया है, लेकिन कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को सैंट लुसिया में आमने-सामने होगी. तो चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का अबतक 5 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें से भारत ने 3 मुकाबले जीते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में जीत मिली है. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हाईस्कोर 184 रन और सबसे कम स्कोर 86 रन है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का हाईस्कोर 188 रन और सबसे कम स्कोर 135 रन है. साल 2007, 2014 और 2016 में भारत ने जीत हासिल की थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 और 2012 में जीत दर्ज की. ऐसे में देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. 

यह भी पढ़ें: नामीबिया के निकोलस डेविन नहीं बना पाए तेजी से रन, मिली ऐसी सजा की बन गया T20 World Cup में इतिहास

कब होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 World Cup 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में 25 जून को डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सैंट लुसिया में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, भारत को पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 के लीग स्टेम में कुल 4 मुकाबले खेले, जिसमें से 3 में जीत हासिल की. जबकि बारिश की वजह से कनाडा के खिलाफ आखिरी मुकाबला रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज के अपने सभी 4 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. 

Source : Sports Desk

टी20 वर्ल्ड कप ind-vs-aus india vs australia ind vs aus head to head records T20 world cup IND vs AUS Head to head records ind vs aus t20 world cup head to head records India vs Australia Head to head records
Advertisment
Advertisment
Advertisment