Saint Lucia Current Weather : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सुपर-8 का सबसे अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के रिजल्ट पर काफी कुछ निर्भर करता है. लेकिन, सेंट लूसिया का खराब मौसम इस मैच में खलल डाल सकता है. वहीं, इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अगर ये मैच बारिश में धुलता है, तो उसका नुकसान ऑस्ट्रेलिया को ही होने वाला है.
बारिश के वीडियो ने बढ़ाई टेंशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया के टाइमजोन के हिसाब से सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. लेकिन, सेंट लूसिया में एक दिन पहले से ही काफी बारिश हो रही है, जिसके चलते पूरे स्टेडियम को कवर करके रखा गया है. मैच शुरू होने से 5 घंटे पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप खुद देख सकते हैं कि कैसे सेंट लूसिया में तेज बारिश हो रही है. इस बारिश को देखकर क्रिकेट फैंस को दुख हुआ होगा, क्योंकि अगर ऐसे ही बादल बरसते रहे, तो भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच कैंसिल हो सकता है.
वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, 24 जून को सेंट लूसिया में बारिश की काफी अधिक संभावनाएं हैं. जी हां, मैच के दौरान बारिश की संभावना 55% से 61% तक है. ऐसे में मैच बिना टॉस के ही वॉश आउट हो सकता है.
दोनों टीमों को मिलेंगे 1-1 अंक
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें से एक मैच जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए अगर ये मैच बारिश में धुलता है, तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. ऐसे में 4 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर मौजूद टीम इंडिया के पास 5 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास 3 अंक ही हो सकेंगे और उनके लिए कंगारुओं के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि, अगर अफगानिस्तान की टीम ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा दिया, तो वह 4 अंक और अच्छे रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ बारिश के कारण कैंसिल, तो किसे होगा फायदा?
Source : Sports Desk