IND vs BAN Weather Report : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ एंटीगुआ के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित एंड कंपनी हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी, ताकि वह जीत के साथ सेमीफाइनल की टिकट हासिल कर सके. मगर, एंटीगुआ का मौसम फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. आइए अहम मुकाबले से पहले जानते हैं कि शनिवार को भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान एंटीगुआ का मौसम कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा एंटीगुआ का मौसम?
भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच एंटीगुआ में खेला जाएगा. स्थानीय समयानुसार ये मैच सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. यदि मौसम की बात करें, तो बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. दरअसल, दिन में बारिश की प्रिडिक्शन 23% तक है. यदि बारिश आती है, तो भारत-बांग्लादेश मैच में बाधा पड़ सकती है. हालांकि, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सुविधाएं अच्छी हैं. इसलिए बारिश रुकने के कुछ ही देर में मैच को शुरू किया जा सकेगा.
इस मैदान पर कैसा रहा है रिकॉर्ड?
इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 4 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ 2 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच को जीत सकी है. एंटीगुआ के इस मैदान पर अब तक 19 T20I मैच खेले हैं और इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 7 बार मैच को अपने नाम किया है.
संभावित इलेवन टीम
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें : पहली बार कब इस्तेमाल हुआ था DRS? वीरेंद्र सहवाग से क्या है इसका खास कनेक्शन, जानें यहां
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी से भी महंगे घर में रहता है ये भारतीय क्रिकेटर, कमाई के मामले में है विराट-धोनी भी हैं बहुत पीछे
Source : Sports Desk