IND vs CAN Dream 11 Prediction: टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलने उतरेगी. ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाना है. भारत ग्रुप स्टेज के शुरुआती 3 मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ जीत कर पहले ही सुपर 8 में जगह बना चुका है. ऐसे में इस मैच के परिणाम का टीम इंडिया के सुपर 8 से कोई संबंध नहीं है. इसके बावजूद टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अगले राउंड में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं. बात अगर कनाडा की करें तो इस विश्व कप में उसका प्रदर्शन साधारण रहा है. अमेरिका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा था जबकि पाकिस्तान ने उसे बुरी तरह हराया है. टीम को एकमात्र जीत आयरलैंड के खिलाफ मिली है. आईए देखते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम XI और संभावित प्लेइंग XI.
भारत की प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम कनाडा के खिलाफ मैच में अपने उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी जिन्हें पिछले 3 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. प्लेइंग XI में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. वहीं विराट कोहली को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा किसी बदलाव की संभावना कम है.
भारत बनाम कनाडा ड्रीम XI
कप्तान- ऋषभ पंत
उपकप्तान- जसप्रीत बुमराह
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, डी हेलाइगर
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, जे गॉर्डन, कुलदीप यादव/ युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल/ विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/ कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
कनाडा की संभावित प्लेइंग XI
साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, दिलोन हेलीगर, हर्ष ठाकर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयान खान पठान श्रेयस मोव्वा
यह भी पढ़ें- इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की होगी कुर्बानी, पूर्व कप्तान के ट्वीट ने मचाया तहलका
Source : News Nation Bureau