IND vs CAN Florida Weather Report : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला कनाडा के साथ फ्लोरिडा में खेलने वाली है. इस मैच के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी फ्लोरिडा पहुंच भी चुकी है. भारत ने लगातार अपने 3 मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बना ली है. ऐसे में अब वह कनाडा के खिलाफ और भी ज्यादा खुलकर खेलती नजर आ सकती है. मगर, बुरी खबर ये है कि इस मैच पर बारिश का साया है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो ये मैच खरपाब मौसम की भेंट चढ़ सकता है.
शनिवार को कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम?
भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मैच फ्लोरिडा में रात 8 बजे से शुरू होगा. लेकिन, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. असल में, शनिवार 15 जून को 40% तक बारिश के चांसेस हैं. अब यदि वेदर फॉरकास्ट की प्रिडिक्शन सही साबित होती है, तो ये मैच पूरी तरह से बारिश में धुल सकता है. इसके अलावा, शनिवार को फ्लोरिडा का तापमान 29 से 26 डिग्री तक रह सकता है. वहीं हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है.
फ्लोरिडा में है बाढ़ की आशंका?
न्यूयॉर्क में 3 मैच खेलने के बाद टीम इंडिया अब फ्लोरिडा आ पहुंची है. जहां, भारत-कनाडा की टीमें आमने-सामने आने वाली हैं. मगर, फ्लोरिडा के मौसम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. आपको बता दें, फ्लोरिडा के मियामी में बाढ़ जैसे हालात हैं. लॉडरहिल यहां से करीब एक घंटे की दूरी पर है. ऐसे में वहां भी बाढ़ का प्रभाव दिख सकता है.
प्रैक्टिस सेशन हुआ वॉशआउट
कनाडा के साथ मुकाबला खेलने के लिए भारतीय टीम फ्लोरिडा पहुंच चुकी है. लेकिन, वहां के खराब मौसम के चलते शुक्रवार को भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन को कैंसिल करना पड़ा. भारत-कनाडा के बीच होने वाले मैच से पहले 11 जून को श्रीलंका-नेपाल के बीच भी फ्लोरिडा में मुकाबला होना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में अब फैंस यही उम्मीद करेंगे कि भारत-कनाडा मैच पर बारिश ज्यादा असर ना डाल सके.
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk