IND vs ENG Live Update : भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. गुयाना के खराब मौसम के चलते ये मैच देरी से शुरू हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर 180 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है और अब गेंदबाजों के कंधों पर जिम्मेदारी है. अगर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया, तो वह फाइनल में पहुंचेंगे और 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी.
भारत ने दिया 171/7 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर में विराट कोहली 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, ऋषभ पंत 6 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन, फिर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई, जिसने भारतीय टीम की वापसी कराई. तीसरा विकेट रोहित के रूप में गिरा, जो 57(39) के स्कोर पर आदिल रशीद की गुगली का शिकार हुए.
इसके बाद हार्दिक पांड्या छोटी मगर अच्छी पारी खेलकर गए. उन्होंने 13 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. लेकिन, अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज शिवम दुबे बिना खाता खोले डक पर आउट हो गए. अक्षर पटेल 10(6) रन पर पवेलियन लौटे. वहीं, रविंद्र जडेजा 17(9) के स्कोर पर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने 20 ओवर मं 7 विकेट गंवाकर 171 रन बना दिए हैं. अब यदि भारत को फाइनल की टिकट चाहिए तो उन्हे ये स्कोर डिफेंड करना होगा.
स्पिनर्स निभाएंगे अहम भूमिका
रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने एक डिफेंसिव स्कोर खड़ा कर दिया है. अब भारतीय गेंदबाजों के कंधों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. टीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे शानदार स्पिनर्स हैं, जो इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा सकते हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले
Source : Sports Desk