IND vs ENG T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बारिश की वजह से टॉस 2 घंटे की देरी से हुआ. इस मैच में भारत और बांग्लादेश दोनों ही अपने प्लेइंग XI में बिना किसी बदलाव के उतरी हैं. दोनों ही टीमों का लक्ष्य जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाना होगा. बता दें कि इंग्लैंड टी 20 विश्व कप 2022 का विजेता रहा था. इसलिए जोस बटलर को खिताब बचाने की भी चुनौती है.
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, सैम कुरन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ले
बदला लेने का अवसर
भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 विश्व कप 2022 में भी सेमीफाइनल खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 50 और हार्दिक पांड्या वे सर्वाधिक 63 रन की पारी खेली थी. क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इस मैच को एकतरफा बना दिया था. इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए 16 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 170 तक पहुँचाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी थी. बटलर ने 49 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए थे वहीं हेल्स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए थे. बटलर ने 3 जबकि हेल्स ने 7 छक्के लगाए थे. इतिहास फिर से खुद को दुहरा रहा है. ये दोनों टीमें एक बार फिर से एक दूसरे के आमने सामने हैं. भारतीय टीम के पास मौका है पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का. भारतीय टीम इस मैच में जीतकर न सिर्फ पुराना हिसाब चुकता करेगी बल्कि फाइनल का भी टिकट कटाएगी.
यह भी पढे़ं- क्या है ICC का 250 मिनट रूल? जो भारत-इंग्लैंड मैच में लाएगा रोमांच
Source : Sports Desk