Advertisment

T20 World Cup के सेमीफाइनल में खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, IND vs ENG मैच में मचा सकते हैं धमाल

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली के बल्ले से खुब रन निकले हैं. उन्होंने अबतक खेले गए अपने सभी सेमीफाइनल में 50 रनों का आंकड़ा पार किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli T20 World Cup Semifinal

Virat Kohli ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli In T20 World Cup Semifinal: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज गुयाना में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका है. भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया होगा. इसके लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चलना बेहद जरूरी है. हालांकि अबतक इस टूर्नामेंट में विराट कोहली बल्ला खामोश रहा है, लेकिन फिर भी फैंस को सेमीफाइनल में विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किंग कोहली आज तक एक बार भी फ्लॉप साबित नहीं हुए. 

Virat Kohli ने अबतक 3 बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला है और तीनों बार उन्होंने 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. पिछली बार यानी 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. उससे पहले साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली के बल्ले से 47 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी निकले थी. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली का रन 

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2014 - 72* रन (44 गेंद)
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2016 - 89* रन (47 गेंद)
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2022 - 50 रन (40 गेंद) 

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक फ्लॉप रहे कोहली 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. उन्होंने अबतक एक बार भी 50 का आंकड़ा नहीं छुंआ है. कोहली ने अब तक टूर्नामेंट की 6 पारियों में दो बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. वहीं 4 पारियों में 11 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से कुल 66 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 37 रनों का रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली कैसा का बल्ला चलता है या नहीं.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 T20 World Cup ind-vs-eng india-vs-england ind vs eng semifinal T20 World Cup 2024 semifinal IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semifinal Virat Kohli in T20 World Cup semi final
Advertisment
Advertisment