Advertisment

IND vs ENG Semifinal : गुयाना में हो रही है तेज बारिश, लेटेस्ट वीडियो में देखें कैसा है अभी मौसम का हाल

Guyana Weather : भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच गुयाना में खेला जाएगा. गुयाना का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वहां फिलहाल मौसम कैसा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
guyana weather report

Guyana Weather( Photo Credit : Social Media)

Guyana Weather : टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. लेकिन, गुयाना का खराब मौसम इस मैच पर पानी फेर सकता है. जी हां, मैच के दौरान बारिश होने की काफी अधिक संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं, गुयाना से एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इस वक्त वहां कैसा मौसम है?

Advertisment

गुयाना में हो रही है बारिश 

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. लोकल टाइम जोन के हिसाब से सेमीफाइनल मैच सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. सुबह-सुबह तो गुयाना में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि गुयाना में इस वक्त बारिश हो रही है. मैच शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में यदि ऐसे ही बारिश होती रही, तो सेमीफाइनल होना मुश्किल हो जाएगा. 

250 मिनट हैं एक्स्ट्रा

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बारिश के चासंसे 30% से 70% तक हैं. भारत में भले ही ये मैच रात 8 बजे शुरू होगा, लेकिन लोकल टाइमजोन के हिसाब से ये मुकाबला सुबह 10.30 बजे से होगा और उस टाइम बारिश की हाई प्रिडिक्शन है. आईसीसी ने इस सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. हालांकि, मैच के लिए 250 मिनट एक्स्ट्राइ रखे गए हैं.  इतना ही नहीं, ICC ने ये भी साफ कर दिया है कि सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम 10 ओवर का मैच होना जरूरी है. 

मैच वॉशआउट होने पर फाइनल में कौन पहुंचेगा? 

Advertisment

भारत-इंग्लैंड मैच अगर बारिश के कारण कैंसिल होता है, तो इसका सीधा फायदा भारतीय टीम को होगा. यदि मैच कैंसिल होता है, तो इसका फायदा भारतीय टीम को ही होने वाला है. दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप 1 में टॉप पर रही है और खेले गए तीनों मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ ये 3 भारतीय बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक, 2 तो अभी भी टीम इंडिया का हैं हिस्सा

Advertisment

Source : Sports Desk

Guyana Weather T20 WORLD CUP 2024 guyana weather in hindi guyana me mausam kaisa hai guyana me barish ho rhi hai kya today muyana weather Guyana Weather report cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment
Advertisment