Advertisment

IND vs IRE : भारत ने जीत के साथ किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

IND vs IRE : भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जबकि ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Team India T20 World Cup 2024

IND vs IRE T20 World Cup 2024 ( Photo Credit : Twitter)

IND vs IRE, T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ शानदार आगाज किया है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 97 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 12 .2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली और इंजरी के चलते मैदान से बाहर चले गए. जबकि 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. आयरलैंड के लिए मार्क अडायर और बेंजामिन व्हाइट को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

97 रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. विराट कोहली 1 रन बनाकर चलते बने, लेकिन रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि रोहित शर्मा 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं इसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने, लेकिन आखिरी में 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनो की शानदार पारी खेल पंत ने टीम इंडिया को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में हुई फिक्सिंग! विवाद में फंसा IND vs IRE मैच, जानें क्या है पूरा मामला

 ऐसी रही आयरलैंड की बल्लेबाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 96 रनों पर ही सिमट गई. आयरलैंड के लिए गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली. जबकि जोशुआ लिटिल ने 14 रन और कर्टिस कैंपर ने 12 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह और बुमराह को 2-2 विकेट मिला. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली. 

Source :Sports Desk

India vs Ireland T20 WORLD CUP 2024 T20IWorldCup2024 NDvsIRE Hitman T20 World Cup india vs ireland t20 world cup 2024 ind vs ire Rohit Sharma IND vs IRE T20 World Cup 2024 Virat Kohli Rishabh Pant
Advertisment
Advertisment