India vs Ireland Live : भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 96 रनों पर ही सिमट गई. आयरलैंड के लिए गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली. जबकि जोशुआ लिटिल ने 14 रन और कर्टिस कैंपर ने 12 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह और बुमराह को 2-2 विकेट मिला. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की बेहद खराब शुरुआत रही. आयरलैंड को 7 रन के स्कोर पर ही अर्शदीप सिंह ने पहला झटका दिया. उन्होंने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को अपना शिकार बनाया. इसके बाद इसी ओवर में अर्शदीप ने एंड्रयू बालबिर्नी को बोल्ड आउट किया. बालबिर्नी 10 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने.
28 रन के स्कोर पर आयरलैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया. लोर्कन टकर को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड किया. लोर्कन टकर 13 गेंद पर 10 रन बनाए. हैरी टेक्टर को 4 रन पर बुमराह ने पवेलियन लौटे. फिर कर्टिस कैंपर को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया. कर्टिस कैंपर सिर्फ 12 रन बनाए. जॉर्ज डॉकरेल 3 रन पर सिराज का शिकार बने. मार्क अडायर भी 3 पर चलते बने. उन्हें भी हार्दिक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद आखिरी में गैरेथ डेलानी ने 14 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेल आयरलैंड को 96 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.
Source :Sports Desk