New York Weather : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी. ये मैच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. हालांकि, भारत के इस पहले लीग मैच पर बारिश का साया दिख रहा है, क्योंकि न्यूयॉर्क में 5 जून को बारिश होने की संभावना है. तो आइए आपको बताते हैं कि बुधवार को न्यूयॉर्क का मौसम कैसा रहने वाला है?
कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम?
5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं, वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 5 जून को न्यूयॉर्क में बारिश की उम्मीद है. दोपहर में 24% जबकि रात में बारिश होने के चांसेस 80% चांसेस हैं.इसके अलावा, तापमान 24 से 20 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15-16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 65% से 86% तक रह सकती है.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किस टीम के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया? यहां देखें शेड्यूल
कैसी रहेगी न्यूयॉर्क की पिच?
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच के लिए मिट्टी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम से लाई गई है. एडिलेड की ही तरह यह स्टेडियम भी समुद्र के पास स्थित है. ऐसे में नसाउ स्टेडियम की विकेट पर भी एडिलेड की तरह उछाल वाली और रन बनाने वाली हो सकती है.
भले ही अब तक इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है, लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मैच यहीं खेला गया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारी खेली थी. वहीं, भारत के लिए अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट चटकाए थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है. हालांकि, स्पिनर्स भी सही लेंथ पर बॉलिंग करके विकेट निकाल सकते हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आयरलैंड की टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
Source(Sports Desk)