IND vs IRE : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और अब टीम इंडिया भी अपना पहला मैच खेलने वाली है. रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा. न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम को जीत का फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन आयरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस टीम ने पिछले कुछ सालों में अपना गेम काफी इम्प्रूव किया है, जिसकी मदद से वह टीम इंडिया की नाक में दम कर सकती है. आइए आयरलैंड के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो 5 जून को टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं...
पॉल स्टर्लिंग : आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है, जो भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनकी मदद कर सकता है. स्टर्लिंग ने 142 मैच खेले हैं, जिसमें 3589 रन भी बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं.
एंड्रयू बालबर्नी : एंड्रयू बालबर्नी ये एक और ऐसा खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया के लिए 5 जून को मुश्किलें खड़ी कर सकता है. एंड्रयू के पास 14 सालों का इंटरनेशनल क्रिकेट का एक्सपीरियंस है. बालवर्नी ने 107 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 24 के औसत से 2370 रन बनाए हैं.
जोशुआ लिटिल : जोशुआ लिटिल, इस नाम से तो आप सभी परिचित होंगे. लिटिल आईपीएएल 2024 में गुजरात टायटंस की ओर से खेलते नजर आए थे. इंटरनेशनल आंकड़ों पर गौर करें, तो लिटिल ने 23.25 के औसत से 78 विकेट अपने नाम किए हैं.
गैरेथ डेलानी : आयरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी गैरेथ डेलानी अपने गेम से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा सकते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 72 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.73 के औसत से 1016 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 44 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें : Rahul Dravid : पब्लिक पार्क में प्रैक्टिस क्यों कर रही है टीम इंडिया? राहुल द्रविड़ के बयान से हुआ साफ
ये भी पढ़ें : Head Coach Salary : हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर की चमक जाएगी किस्मत, करोड़ों की सैलरी के साथ मिलेंगे ये एशो आराम!
Source(Sports Desk)