IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैचों के लिए फैंस के बीच अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा, जिसका हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में यदि आप इस हाईवोल्टेज मैच को घर पर बैठकर देखना चाहते हैं, तो आइए बताते हैं कि कब, कहां और कितने बजे से इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं...
कहां देख सकते हैं मैच?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. (IND vs PAK Live Streaming) वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट newsnationtv.com पर इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स देख सकते हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND vs PAK Head To Head)
9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8वीं बार आमने-सामने आएंगी. आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है. हेड टू हेड में पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है, तो 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड तो यही गवाही दे रहा है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है.
देखने वाली बात होगी कि उलटफेर वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम बाजी मारती है. आपको बता दें, जहां भारत आयरलैंड को पहले मैच में हराकर आ रही है, वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें : कोच की बेटी से छुप-छुपकर किया प्यार, फिर ऐसे हुई शादी.. फिल्मी है सुनील छेत्री की लव स्टोरी
Source : Sports Desk