IND vs PAK Live Update : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली है. इस मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और .. के स्कोर पर ही सिमट गई. भले ही ये स्कोर छोटा है, लेकिन न्यूयॉर्क की पिच पर भारतीय गेंदबाज इसे डिफेंड कर सकते हैं.
विराट-रोहित हुए सस्ते में आउट
भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. बारिश के चलते देरी से शुरू हुए इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं मिली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. दूसरे ही ओवर में विराट कोहली और अगले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए. विराट और रोहित सस्ते में आउट होकर लौट गए. जहां, कोहली 3 गेंद पर 4 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे, वहीं रोहित शर्मा ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए.
119 पर ढे़र हो गई पूरी टीम
खराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को बनाने की कोशिश की, लेकिन, नसीम शाह ने अक्षर करो 20(18) के स्कोर पर आउट करके भारत को तीसरा झटका दिया. फिर तो बल्लेबाज आए और जाते गए. सूर्यकुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पांड्या 7, रविंद्र जडेजा 0, अर्शदीप सिंह 9, मोहम्मद सिराज 7 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान के सामने 19 ओवर में 119 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. अब यदि भारत को जीत दर्ज करनी है, तो हर हाल में पाक को कम से कम स्कोर पर आउट करना होगा.
Terrific bowling from Pakistan 👏
India are bowled out for 119 courtesy of brilliance from the Pakistan bowlers in New York!#T20WorldCup | #INDvPAK | 📝: https://t.co/hDU5zJCJfC pic.twitter.com/jjjynhhnTQ
— ICC (@ICC) June 9, 2024
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें : VIDEO : टॉस पर ऐसी हरकत कर बैठे रोहित शर्मा, बाबर भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
Source : Sports Desk