IND vs PAK : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाने वाला है. इस मैच को लेकर काफी क्रेज है. हर कोई टकटकी लगाए बैठा है कि एक बार फिर कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है. अब भारत-पाकिस्तान मैच हो, वर्ल्ड कप का मंच हो, तो जाहिर तौर पर हर किसी के जहन में मौका-मौका वाली धुन बजती ही है... जी हां, हम बात कर रहे हैं 2015 से शुरू हुए मौका-मौका वाले एडवरटाइजमेंट की, जिसने फैंस का दिल जीता और खूब महफिल लूटी. देखते ही देखते इसकी धुन भारत-पाक मैच के लिए किसी एंथम की तरह इस्तेमाल की जाने लगी... अब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हमारे सहयोगी अखिल गुप्ता ने मौका-मौका फेम विशाल मल्होत्रा का एक्स्क्लूजिव इंटव्यू लिया... जिसमें उन्होंने कई मजेदार बातें बताईं... आइए जानते हैं, उन्होंने क्या-क्या कहा...
शोएब अख्तर को भी पसंद आया 'मौका-मौका'
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मौका-मौका फेम विशाल मल्होत्रा ने हमारे सहयोगी अखिल गुप्ता को बताया कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को ये एडवरटाइजमेंट काफी पसंद आया.
उन्होंने कहा, 'शोएब अख्तर से कई बार मिलना हुआ, उन्होंने काफी एप्रीशिएट किया. उन्होंने इस एड को काफी पॉजिटिवली लिया और काफी तारीफ की. वह काफी खुश थे और वह गले मिले. वो काफी खुश होते थे और मुझसे पंजाबी में बात करते थे, क्योंकि मेरी जड़े भी पंजाबी हैं, तो मेरे को समझ आता था. तो हम दोनों पंजाबी में ही बातें करते थे. अच्छे से बोलते थे कि बढ़िया लग रहा, बढ़िया लग रहा. आते-जाते छोटे-छोटे इंट्रैक्शंस होते रहते थे.'
शूट के वक्त लगा रीयल है सब
भारत-पाक मैच को लेकर फैंस के बीच हमेशा काफी एक्साइटमेंट रहता है. विशाल ने शूटिंग को याद करते हुए बताया कि विशाल ने मौका-मौका के एड शूट के बारे में बताया कि जब वो मुंबई की सड़कों पर इसे शूट कर रहे थे, तो ऐसा लगा ही नहीं कि ये रियल नहीं है.
उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि जब हम सड़कों पर गोरिल्ला शूट कर रहे थे, तो खुद भी नहीं पता था कि कैमरा कहां लगा हुआ है. बस मुझे भेज दिया जाता था कि ये लेकर जाओ और रास्ता पूछो कि स्टार स्पोर्ट्स के ऑफिस जाना है. चैनल के ऑफिस जाना है. इंडिया आ गया हूं मैं. तब लोगों को लग रहा था कि असलियत में मैं पाकिस्तान से भारत आ गया हूं. लोग काफी एक्साइटेड थे, वो सेल्फी भी ले रहे थे. 200-300 लोग वहां आकर सेल्फी लेते थे.'
ये भी पढ़ें : 'विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं बाबर आजम', बॉर्डर पार से आया बड़ा बयान
यहां देखें विशाल मल्होत्रा का पूरा इंटरव्यू
Source : Sports Desk