IND vs PAK New York Weather Forecast : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. एक ओर जहां, भारत आयरलैंड को हराकर आ रही है, वहीं पाकिस्तान की टीम अमेरिका के हाथों उलटफेर का शिकार होकर इस मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देना चाहेंगी. मगर, न्यूयॉर्क का खराब मौसम इस मैच का मजा खराब कर सकता है. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि भारत-पाकिस्तान से पहले मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. ये मैच न्यूयॉर्क में होने वाला है. स्थानीय समय के मुताबिक यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. हालांकि, भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 8 बजे शुरू होने वाला है. इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं.
वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, सुबह 11 बजे 51 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. मैच वाले दिन 24 से 5 प्रतिशत तक बारिश होने के चांसेस हैं. तापमान 26 से 17 डिग्री तक रह सकता है. ह्यूमिडिटी 55 से 53 प्रतिशत तक रह सकती है और हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. अब यदि बारिश आती है, तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
ये भी पढ़ें : IND vs PAK Live Streaming : कितने बजे से खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच? इस ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकेंगे LIVE
मैच कैंसिल होने पर क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन, यदि बारिश आती है और मैच रद्द होता है, तो किस टीम का फायदा होगा? ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के किसी भी लीग मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. ऐसे में यदि ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे. हालांकि, मैच के कैंसिल होने के चांसेस काफी कम हैं, क्योंकि अगर बारिश आती है, तो ओवर घटाकर मैच खेला जा सकता है.
Source : Sports Desk