India vs Pakistan T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में रविवार यानी 9 जून को टीम इंडिया न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला रविवार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जब आमने सामने क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो रोमांच अपने शिखर पर होता है. ऐसे में 9 जून को भी भारत-पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबले की फैंस को उम्मीद है. वहीं पाकिस्तानी टीम को अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हारकर उलटफेर का शिकार होना पड़ा. पाकिस्तानी टीम का मनोबल गिरा हुआ है. आइए जानते हैं, इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आुट हो गए. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कोहली ओपनिंग करने उतरे. हालांकि इसके चांस ज्यादा है. तीसरे नंबर पर एक बार फिर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. पंत ने पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी.
वहीं नंबर-4 पर टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आ सकते हैं. ऑलराउंडर्स के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को जगह मिल सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों के पास किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने की काबिलियत है. इसके अलावा हार्दिक और दुबे जैसे प्लेयर्स जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह
तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग11 में शामिल किया जा सकता है. वहीं स्पिनर्स की भूमिका में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव निभाते नजर आ सकते हैं. कुलदीप पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह टी20 क्रिकेट में काफी किफायती साबित होते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
Source : Sports Desk