IND vs PAK : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत बनाम पाकिस्तान मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कि इस मैच में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं...
बारिश के चलते टॉस में हुई देरी
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में होना है. लेकिन, न्यूयॉर्क के खराब मौसम के चलते टॉस में देरी हुई. भारतीय समयानुसार, 7.30 बजे टॉस होना था, लेकिन वेट आउटफील्ड के चलते 8 बजे टॉस हुआ है और अब 8.30 बजे मैच शुरू होगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND vs PAK Head To Head)
9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8वीं बार टी-20 वर्ल्ड कप के मंच में आमने-सामने आएंगी. आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है. हेड टू हेड में पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है, तो 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.हेड टू हेड रिकॉर्ड तो यही गवाही दे रहा है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है.
टॉस हारना पड़ सकता है भारत को भारी
क्या आप जानते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के बाद से भारत और पाकिस्तान की टीमें जब-जब टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई हैं, तब-तब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यानि चेजिंग टीम ने जीत हासिल की है. यदि आप रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में जो टीम टॉस जीतेगी, उसका पलड़ा भारी हो जाएगा. आप नीचे देख सकते हैं कब, किस टीम ने बाजी मारी...
1. भारत और पाकिस्तान - 2012 - भारत 8 विकेट से जीता
2. भारत और पाकिस्तान - 2014 टी20 वर्ल्ड कप - भारत 7 विकेट से जीता
3. भारत और पाकिस्तान - 2016 टी20 वर्ल्ड कप - भारत 6 विकेट से जीता
4. भारत और पाकिस्तान - 2021 टी20 वर्ल्ड कप - पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
5. भारत और पाकिस्तान - 2022 टी20 वर्ल्ड कप - भारत 4 विकेट से जीता
ये भी पढ़ें : इंग्लिश के चक्कर में फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, बाबर की बात सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Source : Sports Desk