IND vs PAK Match MS Dhoni : विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने पहली बार टीम इंडिया को बुरी तरह से हरा दिया. वन डे विश्व कप हो या फिर टी20 ये पहली बार है, जब पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी है. टी20 विश्व कप 2021 के पहले ही मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि सभी को इस बात की उम्मीद थी कि टीम इंडिया अपने पुराने रिकॉर्ड को जारी रखेगी और पाकिस्तान को हरा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. विराट कोहली भारत के ऐेसे पहले कप्तान बन गए हैं, जो पाकिस्तान से विश्व कप में हारे हैं. इसको लेकर विराट कोहली से लेकर पूरी टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं के शिकार हो रही है. हालांकि इस बीच एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब मेंटॉर एमएस धोनी का वो बयान वायरल हो रहा है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि कभी न कभी टीम इंडिया को भारत से हार मिलेगी. अब अब जाकर उनकी बात सही साबित हो गई है.
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2021 : भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया!
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पाकिस्तान से हार गई. विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले 12 मुकाबले हुए थे और सभी में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. उम्मीद थी कि इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा और आंकड़ा 13-0 हो जाएगा. लेकिन टीम इंडिया ने बहुत खराब प्रदर्शन किया और भारत को करारी हार मिली. इसके बाद से ही एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल होने लगा. ये वीडियो तब का है, जब एमएस धोनी खुद टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे. ये वीडियो साल 2016 का है और इसे कुल पांच साल हो गए हैं. इसमें एमएस धोनी मीडिया से बातचीत के दौरान कह रहे हैं कि अगर आपको इस बात पर गर्व हो रहा है कि हम विश्व कप में पाकिस्तान से 11-0 से आगे हैं तो ये भी सच बात है कि आज न सही कल जरूर हारेंगे. चाहें 10 साल बाद हारें या फिर 20 साल बाद, हो सकता है कि हम 50 बाद ही क्यों न हारें, लेकिन हम हारेंगे जरूर. हमेशा ऐसा नहीं हो सकता है कि हम लगातार जीतते रहें और पाकिस्तान लगातार हारता रहे. इस मैच के बाद साल 2019 के विश्व कप में फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ, उसमें भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर विजयश्री हासिल की, लेकिन आखिरकार 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को वो वक्त आ ही गया, जिसके बारे में एमएस धोनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था. हालांकि खुद धोनी को भी पता नहीं होगा कि उनकी भविष्यवाणी इतनी जल्दी सही साबित हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप 2021 : उमरान मलिक, हर्षल पटेल और आवेश खान भी खेलेंगे विश्व कप! BCCI ने...
महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उन्होंने 2020 में 15 अगस्त के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन वे आईपीएल लगातार खेल रहे हैं. जब टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो चर्चा आम हो गई कि ये पहला टी20 विश्व कप होगा, जब एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे, लेकिन कुछ ही दिन बाद बीसीसीआई ने ऐलान किया कि एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर इस विश्व कप में जुड़ेंगे. धोनी का बतौर मेंटॉर ये पहला ही मैच था और इसी में भारतीय टीम हार गई. हालांकि ये पहला ही मैच था, भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल की रेस में बनी हुई है. देखना होगा कि पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम किस तरह से वापसी करती है और कैसे वापसी करेगी. टीम इंडिया का अब अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा, जिसने 2019 के वन डे विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हराकर बाहर कर दिया था.
Some words said by ms dhoni back in 2016 #INDvPAK #PakVsInd pic.twitter.com/UA0s2TSd32
— Harsh Malhotra (@hmcric45) October 24, 2021
Source : Sports Desk