IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार फैंस के सामने ये हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. मगर, फैंस को इस वक्त चिंता सता रही है की कहीं इस मैच में बारिश विलेन तो नहीं बनेगी? तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं शनिवार को अहमदाबाद का मौसम कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
IND vs PAK मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बता दें, अहमदाबाद में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना भी है. लेकिन आप चिंता ना करें, क्योंकि मैच कैंसिल होने की संभावना नहीं है. 2 से 5% तक बारिश के चांसेस हैं. तापमान 35 से 26 डिग्री तक रह स कता है. ह्यूमिडिटी 51% से 59% तक रह सकता है. हवा 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वेदर फॉरकास्ट देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की भारत और पाकिस्तान का मैच पूरे ओवर्स यानि 50-50 ओवर्स का खेला जा सकेगा.
ये भी पढ़ें : बारिश ना बिगाड़ दे वर्ल्ड कप का मजा, यहां देखिए भारत के सभी 9 मैचों में कैसा रहेगा मौसम
IND vs PAK मैच ट्रैक रिकॉर्ड?
वनडे वर्ल्ड कप में IND vs PAK मैच के ट्रैक रिकॉर्ड पर गौर करें, तो आज तक इतिहास में कभी भी पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को हार नहीं मिली है. 7 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है और सभी 7 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है. वहीं पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड्स फिर श्रीलंका को मात दी.
Source : Sports Desk