logo-image
लोकसभा चुनाव

IND vs SA Final Live Score: 17 साल बाद भारत ने जीता T20 वर्ल्ड कप का खिताब, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

IND vs SA Final Live Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 11 साल बाद आईसीसी सूखे को खत्म किया.

Updated on: 30 Jun 2024, 06:34 AM

नई दिल्ली:

IND vs SA Final Live Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी के सूखे को खत्म किया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का स्कोर दिया था. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत के लिए जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और विराट कोहली रहे. या यू कहें तो सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में योगदान दिया है. सबसे बड़ी श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को जाता है. रोहित ने पूरी टीम को बांधे रखा और वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया.

calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

 


 

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

IND vs SA Final : बुमराह ने यानसन को किया बोल्ड


भारत ने एक बार फिर मैच में वापसी की है. बुमराह ने यानसन को आउट किया है. यानसन 2 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 गेंद पर 20 रन चाहिए.

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: हार्दिक ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता


हेनरिक क्लासेन जो तूफानी पारी खेल रहे थे उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. क्लासेन ने 27 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. 17 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 155 रन है. अब अफ्रीका को 18 गेंद पर जीत के लिए 22 रन चाहिए.

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: जीत के करीब साउथ अफ्रीका


क्लासेन ने साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया है. 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 147 रन बना लिए हैं. अब अफ्रीका को 30 गेंद पर 30 रनों की जरूरत है. क्लासेन 22 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिलर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: भारत को मिली बड़ी सफलता


अर्शदीप सिंह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने सेट डीकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डीकॉक काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. डीकॉक 31 गेंद पर 39 रन बनाए. 13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 4  विकेट पर 109 रन बनाए. 

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live: 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 93/3


11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 93 रन बनाए हैं. अब अफ्रीका को जीत के लिए 54 गेंदों पर 84 रनों की जरूरत है. डीकॉक 34 रन और क्लासेन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता


साउथ अफ्रीका ने 70 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. लय में नजर आ रहे स्टब्स को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा. स्टब्स 21 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. 9 ओवर के साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 71 रन है. डिकॉक 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 62/2


साउथ अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज डिकॉक और स्टब्स आसानी से रन बना रहे हैं. वह भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ खूब रन बटोर रहे हैं. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 62 रन है. डिकॉक 28 और स्टब्स 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 42/2


6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन है. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 84 गेंद पर 135 रनों की जरूरत है.  डिकॉक 22 रन सटब्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका


भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत किया है. लगातार 2 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवा दिए. पहले बुमराह ने हेंड्रिक्स को आउट किया. इसके बाद मार्कराम को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. मार्कराम भी 4 रन बनाकर आउट हुए. 3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 14 रन है.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score:  बुमराह ने हेंड्रिक्स को किया बोल्ड


भारत को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी वो बुमराह ने दिलाई है. बुमराह ने साउथ अफ्रीका के पारी की दूसरे ही ओवर में हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया. हेंड्रिक्स 4 रन बनाकर. 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 11 रन है.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका को भारत ने दिया 177 रनों का लक्ष्य


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे. खराब शुरुआत के बाद भारत को कोहली और अक्षर ने संभाला. कोहली ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 47 रन बनाए. शिवम दुबे 27 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और नर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाया. जानसन और रबाडा को 1-1 सफलता मिली.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: विराट कोहली आउट


विराट कोहली एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें यानसन ने आउट हुआ. कोहली ने 69 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167 रन है. दुबे 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर /4


विराट कोहली ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. रबाडा के इस ओवर में कुल 16 रन आए. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 150 रन है. कोहली 64 रन और दुबे 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: कोहली का फिफ्टी


इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले से पहला फिफ्टी आया है. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन है. कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी पूरा किया. दुबे 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर /4


यानसन के पहले ही गेंद पर शिवम दुबे ने छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 12 रन आए. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 118 रन है. कोहली 46 रन और दुबे 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल आउट


एक शानदार पारी खेल अक्षर पटेल ऱनआउट हो गए. उन्हें डिकॉक ने रनआउट किया. अक्षर 31 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन है. कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 12 स्कोर के बाद भारत का स्कोर 93/3


अक्षर पटेल कमाल के फॉर्म में हैं. वह अफ्रीकी गेंदबाजों पर जमकर अटैक कर रहे हैं. 12वें ओवर में उन्होंने शानदार छक्का जड़ा. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93 रन है. कोहली 41 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/3


खराब शुरुआत से टीम इंडिया उभर रही है. अक्षर और कोहली पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 10 ओवर के बाद भारत ने 75 रन बना लिया है. कोहली 36 और अक्षर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/3


अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने केशव महाराज के गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 36 रन है. कोहली 31 रन और अक्षर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 59/3


भारत ने धीमी शुरुआत की है. इस ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार छक्का जड़ा है. 8 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट पर 59 रन बनाए हैं. कोहली 29 रन और अक्षर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/3


विराट कोहली और अक्षर पटेल पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. पावरप्ले में भारत ने 45 रन बना लिए हैं, लेकिन 3 विकेट भी गंवा दिया है. कोहली 26 और अक्षर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

IND vs SA Final: सूर्यकुमार यादव भी आउट


रोहित-पंत के बाद सूर्या भी आउट हो गए हैं. उन्हें रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सूर्या 3 रन बनाए. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/3 है. कोहली 22 रन बनाकर खेल रहे हैं

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

IND vs SA Final: एक ही ओवर में रोहित-पंत आउट


भारत के पारी के तीसरे ओवर में केशव महाराज ने रोहित शर्मा औक ऋषभ पंत को आउट किया. रोहित 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पंत बिना खाता खोले आउट हुए. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/2 है. कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

IND vs SA Final : भारत के लिए रोहित-कोहली कर रहे हैं ओपनिंग


फाइनल मैच शुरू हो गया है. भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं. वहीं मार्को यानसन ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में विराट कोहली ने शानदार 3 कवर ड्राइव चौके जड़े. 

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग11


भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.


साउथ अफ्रीकाः एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक, हेनरिख क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

IND vs SA Final Live: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live : बारबाडोस की पिच रिपोर्ट


बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है. वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है. इतना ही नहीं केंसिंग्टन ओवल में बल्लेबाजों को भी मदद मिली है और उन्होंने जमकर रन बनाए हैं. 


भारत ने इसी मैदान पर अफगानिस्तान को हराया था. कैरेबियन देशों के अन्य मैदानों से इतर यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. हालांकि रन चेज करना यहां आसान नहीं होती. फाइनल मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी की फैसला कर सकती है.

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

IND vs SA Final : समय पर शुरू हो सकता है मैच


टीम इंडिया स्टेडियम पहुंच गई है. बारबाडोस में धूल खिली है. मैच समय पर शुरू हो सकती है.


calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

IND vs SA Final Live: विराट कोहली के बचपन के कोच ने दी शुभकामनाएं


विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि हम फाइनल में हैं और वह भी टीम के शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में अपराजित रहकर. हाल के वक्त में क्योंकि हमने ICC ट्रॉफी नहीं जीती है, आज वह सपना पूरा हो जाएगा.


calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live : बारबाडोस में धूल खिला


मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है. वहां धूल खिल गई है. मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है. ऐसे में बारिश मैच में खलल नहीं डालेगी और समय पर शुरू होगा.


calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live: बारबाडोस में मौसम हुआ साफ


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाना है. वहां पूरी रात काफी बारिश हुई है, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है.  बारबाडोस में अभी मौसम बिल्कुल साफ है. ऐसे में मैच समय पर शुरू हो सकता है. 

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live: पूरे देश में टीम इंडिया के जीत के लिए हो रही हैं पूजा-पाठ


भारत की जीत के लिए पूरे देश में पूजा-पाठ हो रहे हैं. फैंस मंदिर में जाकर टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहे हैं. वहीं मंदिरों में पुजारी हवन भी कर रहे हैं.


calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live : बारबाडोस में मौसम हुआ साफ


बारबाडोस से मौसम को लेकर ताजा अपडेट आया है. लोकल टाइम के मुताबिक यहां सुबह हो चुकी है और फिलहाल आसमान बिल्कुल साफ है. अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो मुकाबला अपने समय पर भी शुरू होगा. 

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live: बारबाडोस में नहीं हो रही बारिश


बारबाडोस की मौसम की बात करें तो फिलहाल यहां बारिश नहीं हो रही है. यहां तापमान करीब 28 डिग्री सेलिस्यस है. हालांकि टॉस से पहले बारिश की संभावना है.

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live: बारबाडोस में भारत का रिकॉर्ड


यहां अब तक टीम इंडिया ने सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं. 2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर खेला. वहीं, तीसरा मैच इसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उस मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बोर्ड पर लगाए थे और एक आसान जीत दर्ज की थी. आपको बता दें, इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोई टी20 मैच नहीं खेला गया है. 

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live: बारिश की में शुरू होने में हो सकती है देरी


बारबाडोस के हिसाब से देखें तो यह फाइनल मुकाबला सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. बारबाडोस में लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बूंदाबांदी होने की संभावना है. ऐसे में मैच शुरू होने मे देरी हो सकती है.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live : फ्री में यहां देख सकेंगे भारत-साउथ अफ्रीका का मैच


भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं इसकी फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

IND vs SA Live : बारबोडास में कैसा है मौसम का हाल


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच बारबोडास में खेला जाएगा. बारबाडोस में अब वहां के स्थानीय समयानुसार बारिश की संभावना AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार 43 फीसदी तक बढ़ चुकी है. वहीं हवा की रफ्तार भी 32 किलोमीटर प्रति घंटा की है. ऐसा में मैच में बारिश खलल डाल सकती है.