IND vs USA : भारत और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए हैं. अब भारत को जीत के लिए 111 रन बनाने होंगे. यूएसए के लिए नीतीश कुमार ने 27 रन बनाए. जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर को आउट किया. शायन जहांगीर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अर्शदीप ने उन्हें LBW आउट किया.
यह भी पढ़ें: IND vs USA : अर्शदीप सिंह का बड़ा कीर्तिमान, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
इसके बाद इसी ओवर में अर्शदीप सिंह ने आखिरी गेंद पर एंड्रीस गौस पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद 25 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने अमेरिका को तीसरा झटका दिया. आरोन जोंस 22 गेंद पर 11 रन बनाकर पांड्या का शिकार बने. इसके बाद अक्षर पटेल ने स्टीवन टेलर पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टीवन टेलर 30 गेंद पर 24 रन बनाए. इसके बाद आखिरी में नीतीश कुमार ने 23 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
अमेरिकाः स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, आंद्रियस गोउस (विकेटकीपर), आरोन जोंस (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शाडले वान सालविक, जसदीप सिंह, सौरव नेत्रावल्कर, अली खान.
Source : Sports Desk