Advertisment

IND vs USA Live Streaming : कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत-अमेरिका वाला मैच? यहां मिलेंगी सारी डीटेल्स

IND vs USA Live Streaming Details : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अमेरिका के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें अपने शुरुआती 2-2 मैच जीतकर आ रही हैं. आइए बताते हैं कि ये मैच आप कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs USA Live Streaming Details

IND vs USA Live Streaming Details( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs USA Live Streaming Details : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला मेजबान अमेरिका के साथ खेलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी यदि ये मैच जीतने में कामयाब होती है, तो टॉप-8 में अपनी सीट रिजर्व कर लेगी. हालांकि, अमेरिका को हल्के में नहीं ले सकते, क्योंकि घरेलू सरजमीं पर ये टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में बुधवार को एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत बनाम USA के बीच मुकाबला कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं...

कहां देख सकते हैं LIVE मैच?

भारत और अमेरिका (IND vs USA ) के बीच 12 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहतरीन मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप भारत बनाम अमेरिका के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. (IND vs USA Live Streaming) वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट newsnationtv.com पर इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स देख सकते हैं.

पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें (IND vs USA Head to Head)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. ऐसे में कई टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने आपस में आज से पहले क्रिकेट नहीं खेला. भारतीय टीम ने USA के साथ अब तक एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है. ऐसे में दोनों टीमें पहली बार इस वर्ल्ड कप में भिड़ने वाली हैं. हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी अमेरिका को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकी. चूंकि हाल ही में इस टीम ने पाकिस्तान और उससे पहले अपने पहले मैच में कनाडा को हार का स्वाद चखाया था. ऐसे में ये मोनांक पटेल की कप्तानी वाली USA भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. 

ये भी पढ़ें : 'तुम्हारी मां-बहनों को बचाया...' बाबर आजम के भाई के घटिया कमेंट पर भड़के भज्जी

Source : Sports Desk

India vs Pakistan sports news in hindi cricket news in hindi IND vs USA IND vs USA Live Streaming Details
Advertisment
Advertisment
Advertisment