Team India Predicted Playing-11 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बैक टू बैक 2 मैचों में जीत दर्ज की है. पिछले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर अंक तालिका में नंबर-1 पर जगह पक्की की. अब भारत अपना अगला मैच 12 जून को अमेरिका के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी. लेकिन, लगातार 2 मैच जीतने के बाद भी रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं.
शिवम दुबे हो सकते हैं बाहर
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. लेकिन, अब तक दुबे अपने प्रदर्शन से कुछ खास नहीं नहीं कर पाए हैं. दोनों ही मैचों में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. वहीं, दूसरे मैच में जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो उन्होंने 9 गेंदों पर 3 रन बनाए. ऐसे में अब हिटमैन अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला ले सकते हैं.
दुबे की जगह लेगा ओपनर
अब सवाल उठता है कि यदि शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं, तो अंदर कौन आएगा? दुबे की जगह सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. दरअसल, इस वक्त विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. लेकिन, दोनों ही मैचों में विराट कुछ खास नहीं बना सके. ऐसे में अब यदि यशस्वी आकर ओपनिंग करते हैं, तो विराट एक बार फिर अपने नंबर-3 की पोजीशन पर लौट सकते हैं. जाहिर तौर पर इस वर्ल्ड कप में यदि भारत को ट्रॉफी जीतनी है, तो विराट कोहली के बल्ले से रन आना काफी जरूरी होगा.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
संयुक्त राज्य अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान
ये भी पढ़ें : 'तुम्हारी मां-बहनों को बचाया...' बाबर आजम के भाई के घटिया कमेंट पर भड़के भज्जी
ये भी पढ़ें : 'विराट का गुणगान होता रहा और बुमराह...', पाकिस्तान पर मिली जीत पर मांजरेकर का पोस्ट वायरल
Source : Sports Desk