New York Weather in IND vs USA : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला बुधवार, 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेला जाएगा. लगातार 2 मैच जीतकर आ रही भारतीय टीम अब इस मैच में भी अपना बेस्ट देकर जीत दर्ज करना चाहेगी. अमेरिका को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि ये टीम भी अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर आ रही है. हालांकि, एक बार फिर मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है. आइए जान लेते हैं कि बुधवार को भारत-अमेरिका के मैच के दौरान न्यूयॉर्क का मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा बुधवार को न्यूयॉर्क का मौसम?
भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा. बुधवार को न्यूयॉर्क के मौसम का असर मैच पर पड़ सकता है. असल में लोकल समय के हिसाब से मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा. तब वहां बारिश के चांसेस 6% हैं. भले ही ये प्रतिशत कम हो, लेकिन न्यूयॉर्क के मौसम का भरोसा नहीं है कि कब बरसकर मैच का मजा किरकिरा कर दे. इसके अलावा, तापमान 27 से 19 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 53% से 64% तक रह सकती है.
न्यूयॉर्क की पिच कर रही है मजा खराब?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को सौंपी गई है. अमेरिका में पहली बार किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन हो रहा है. ऐसे में टेम्परेरी स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन, इस पिच ने टूर्नामेंट का मजा किरकिरा कर दिया है. न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में एक के बाद एक लो स्कोरिंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसलिए भारत और अमेरिका वाले मैच में भी आपको बड़ा स्कोर देखने को मिलना मुश्किल है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
संयुक्त राज्य अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान
ये भी पढ़ें : 'विराट का गुणगान होता रहा और बुमराह...', पाकिस्तान पर मिली जीत पर मांजरेकर का पोस्ट वायरल
Source : Sports Desk