T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है. भारत 7 प्वाइंट्स के साथ सुपर-8 में पहुंचा है. टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 के लीग स्टेम में कुल 4 मुकाबले खेले, जिसमें से 3 में जीत हासिल की. जबकि बारिश की वजह से कनाडा के खिलाफ आखिरी मुकाबला रद्द हो गया. अब टीम इंडिया सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलेगी. वहीं टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है.
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक कुल 47 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 31 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 15 मैचों में हार का सामना किया है. ऐसे में सुपर-8 में भारत अफगानिस्तान को हरा देता है तो ये उसकी 32वीं जीत होगी. ऐसे में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के श्रीलंका की रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. बता दें श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 32 मैच जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया अगर सुपर-8 में एक और मैच जीत जाती है तो वह श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ देगी और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'सीनियर खिलाड़ियों को बड़े मैच में प्रदर्शन के लिए...,' संजय मांजरेकर ने रोहित-कोहली पर दिया बड़ा बयान
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
श्रीलंका - 32 जीत
भारत - 31 जीत
पाकिस्तान - 29 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 28 जीत
साउथ अफ्रीका - 28 जीत
सुपर-8 में टीम इंडिया का शेड्यूल
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंच चुकी भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी. ये मुकाबला बारबाडोज के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. 22 जून को एंटीगुआ में भारत किसके साथ मैच खेलेगी, अभी तक ये तय नहीं हो सका है. वहीं, अपना तीसरा मैच भारतीय टीम 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ सैंट लूसिया में खेलने वाली है.
सुपर-8 में भारत के मैच
20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत
22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश/नीदरलैंड्स
24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Source : Sports Desk