भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच होगा. टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 world cup) में यह भारत का पहला ही मैच होगा. इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. सभी लोग इस बात का गुणा-गणित लगाने में लगे हैं कि कौन सी टीम ज्यादा भारी है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भारत की टीम, पाकिस्तान पर बहुत भारी नजर आ रही है. आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान ने भारत से मैच नहीं जीता है. आज तक भारत और पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भिडंत हुई है, जिसमें हर बार भारत ने जीत हासिल की है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मैचों के ओवरआल रिकॉर्ड की बात करें तो भी भारत-पाकिस्तान के बीच 8 मैच हुए हैं, जिसमें भारत 6 और पाकिस्तान आज तक सिर्फ एक मैच जीता है. एक मैच अनिर्णित समाप्त हुआ. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी दिखता है.
टी-20 वर्ल्ड कप के ओवरआल आंकड़े-
14 सितंबर 2007
टी-20 वर्ल्ड कप में डरबन में 14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी. इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया था. बाद में बॉल आउट से मैच का फैसला किया गया, जिसमें भारत 3-0 से जीत गया था.
इसे भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021 : भारत ने इंग्लैंड को हराया, जानिए कौन से खिलाड़ी चमके
24 सितंबर 2007
टी-20 वर्ल्ड कप का ही फाइनल मुकाबला भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में भारत ने 5 रन से जीत हासिल की थी.
30 सितंबर 2012
कोलंबो में हूए इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम को भारत ने महज 128 रन पर आलआउट कर लिया था. इसके बाद आसानी से भारत ने आठ विकेट से यह मैच जीत लिया.
21 मार्च 2014
ढाका में हुए इस मैच में भी पाकिस्तान महज 130 रन पर आउट हो गया था. भारत ने आसानी से सात विकेट से यह मैच जीत लिया था.
19 मार्च 2016
कोलकाता के मैदान पर लो-स्कोरिंग लेकिन रोमांचक मैच हुआ. पाकिस्तान ने बेशक इस मैच में 120 से भी कम रन बनाए लेकिन भारत के कई विकेट चटकाकर पाकिस्तान के लिए उम्मीद जगा दी थी लेकिन भारत आखिर में छह विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था.