India vs Afghanistan Super 8 Live Streaming : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में 20 जून को भारत अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ग्रुप स्टेज में अपने 3 मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वलीफाई किया था. इस वक्त टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. ऐसे में वह अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने भी ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था. अफगानिस्तान की भी नजर भारत को हराकर बड़ा उलटफेर करने पर होगा. चलिए जानते हैं कि IND vs AFG मैच को फैंस फ्री में कहां लाइव देख सकेंगे...
भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमें बारबाडोस में आमने-सामने होंगी.
कितने बजे से खेला जाएगा भारत और अफगानिस्तान का मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
फ्री में कहां देख सकेंगे भारत और अफगानिस्तान का मैच?
भारत और अफगानिस्तान के इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Star Sports किया जाएगा. जबकि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Hotstar पर देख सकते हैं.
कैसी होगी बारबाडोस की पिच? (IND vs AFG Pitch Report)
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलता है और साथ स्विंग भी होती है. इसके अलावा यहां की पिच से स्पिनरों को भी काफी मदद मिलती है. वहीं, यहां पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है. ऐसे में टॉस यहां अहम भूमिका निभाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: जहां कभी नहीं जीता भारत वहां अफगानिस्तान से सामना, टीम इंडिया को इन बातों का रखना होगा ध्यान
भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड आंकड़े (IND vs AFG Head to Head)
भारत और अफगानिस्तान के बीच अबतक 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. यानी भारत एक बार भी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं हारा है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो टीम इंडिया सुपर 8 में अपना पहला मैच आसानी से जीत जाएगी.
Source : Sports Desk