IND W vs AUS W Women's T20 World Cup Semi Final: महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India W vs Australia W) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 172 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 20 ओवरों में 173 रन बनाने हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की है. टीम ने पावर प्ले (6 ओवर) में बगैर विकेट गंवाए 43 रन बना दिए हैं. इसके बाद भारतीय टीम को पहली सफलता स्पिनर राधा यादव ने दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 52 के स्कोर पर पहला झटका दिया. राधा ने एलिसा हीली को 25 रनों पर पवेलियन भेजा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 88 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शिखा पांडे ने बेथ मूनी को शिकार बनाया. 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए शिखा पांडे ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं राधा यादव और रेणुका यादव के खाते में 1-1 विकेट गया.
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासेन, मेगन स्कूट और डार्की ब्रॉउन.