Advertisment

IND vs BAN Warm Up Match : हार्दिक-ऋषभ की शानदार पारी, भारत ने बांग्लादेश को दिया 183 रनों का लक्ष्य

IND vs BAN Warm-up Match Live: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में नजर आए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs BAN Warm Up Match

IND vs BAN Warm Up Match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs BAN Warm Up Match : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वॉर्म अप मैच न्यूयार्क में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को जीतने के लिए 183 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली और रिटायर्ड आउट हो गए. जबकि हार्दिक 40 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, तनवीर इस्लाम और महमूदुल्लाह को एक-एक सफलता मिली.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने आए. लेकिन 6 गेंद पर 1 रन बनाकर संजू  आउट हो गए. उन्हें शोरफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद रोहित शर्मा 19 गेंद पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें महमूदुल्लाह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद ऋषभ पंत दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है. वह 53 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए.पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे उतरे हैं. लेकिन दुबे कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने. उन्हें महेदी हसन ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 18 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक 23 गेंद पर 40 और रवींद्र जडेजा 6 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

बांग्लादेश : लिट्टन दास, सौम्य सरकार, नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली (विकेट कीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 T20 WORLD CUP LIVE Rishabh Pant Rohit Sharma T20 World Cup hardik pandya india-vs-bangladesh ind-vs-ban-live IND vs BAN India vs Bangladesh Live IND vs BAN Warm Up Match
Advertisment
Advertisment
Advertisment