India vs Ireland Live : भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला है. आयरलैंड की टीम अब पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. काफी लंबे समय से इस बात की चर्चा थी कि आखिरी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. बता दें कि टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जायसवाल नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में साफ कि उनके साथ विराट कोहली टीम इंडिया की ओपनिंग करेंगे.
वहीं रोहित ने कहा कि टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. इनमें बुमराह, अर्शदीप, सिराज और हार्दिक शामिल हैं. वहीं, टीम में स्पिन ऑलराउंडर को मौका मिला है. इनमें रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को प्लेइंग11 में जगह नहीं मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.
भारत और आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड के आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमें जब भी टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमने-सामने आई हैं, भारत ने जीत ही दर्ज की है. इंडिया और आयरलैंड के बीच अबतक 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 7 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है और आयरलैंड को 1 भी जीत नसीब नहीं हुई है. जबकि एक मैच रद्द हुआ है.
वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड का अब तक 1 बार आमना-सामना हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2009 में भारत और आयरलैंड की भिड़ंत हुई थी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था.
Source :Sports Desk