T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बजने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच USA और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच 2 जून को खेला जाएगा. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और 29 दिन में खेले जाएंगे 55 मैच खेले जाएंगे. इन 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप-A में है. माना जा रहा है कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का 2 बार आमना-सामना हो सकता है.
कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फॉर्मेट इस बार काफी अलग है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें 5-5 करके टीमों को रखा गया है. ग्रुप स्टेज के दौरान सभी टीमें कम से कम 4 मैच खेलेंगी. ग्रुप स्टेज के दौरान जो 2 टीमें अपने ग्रुप में टॉप पर रहेंगी, वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी, वहीं बाकी की 3 टीमें बाहर हो जाएंगी. इसके बाद सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को इन टीमों को चार-चार के 2 ग्रुपों में रखा जाएगा. सुपर-8 के बाद दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फिर सेमीफाइनल जीतकर टीमें फाइनल में पहुंचेंगी.
2 बार भिड़ सकती हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. लेकिन, माना जा रहा है कि मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच एक लीग मैच के अलावा, एक और मुकाबला खेला जा सकता है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के साथ अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा की टीमें हैं. ऐसे में यदि कोई उलटफेर नहीं होता है, तो भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने ग्रुप से आगे बढ़ेंगी और सुपर-8 में शामिल होंगी.
इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट के हिसाब से ग्रुप "ए" की विजेता टीम ग्रुप सी के विजेता, ग्रुप बी और डी के उपविजेता के साथ एक ग्रुप में होगी. वहीं दूसरी तरफ सुपर-8 के दूसरे ग्रुप में ग्रुप ए की उपविजेता टीम ग्रुप सी के उपविजेता और ग्रुप बी और डी के विजेता के साथ दूसरे ग्रुप में होगी.
यहां देखें सभी 4 ग्रुप
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा
ग्रुप बी : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी : वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
ये भी पढ़ें : T20 World Cup Winners List : 2007 से अब तक जा चुके हैं 8 T20 वर्ल्ड कप, जानें किस टीम ने कब जीती ट्रॉफी?
Source : Sports Desk