IND vs PAK Head to Head : भारत-पाकिस्तान मैच में कौन मारेगा बाजी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

India vs Pakistan Head to Head : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कैसे हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma babar azam

India vs Pakistan Head to Head ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Pakistan Head to Head : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत बनाम पाकिस्तान, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में रात 8 बजे से खेला जाएगा. एक तरफ होगी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम, तो वहीं उनके सामने होगी बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम. हर क्रिकेट फैन को इस मैच में दिलचस्पी है. तो आइए जानते हैं कि रविवार को होने वाले इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है...

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND vs PAK Head To Head)

9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8वीं बार आमने-सामने आएंगी. आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है. हेड टू हेड में पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है, तो 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.हेड टू हेड रिकॉर्ड तो यही गवाही दे रहा है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है. 

विराट कोहली पर रहेंगी सबकी नजरें

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड्स बेहद शानदार हैं. कोहली ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 123.85 की स्ट्राइक रेट और 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं. पिछली बार जब मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान का मैच खेला गया था, वहां विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई थी. अब एक बार फिर रविवार को सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी.

कहां देख सकेंगे IND vs PAK मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : रोहित शर्मा के नाम जुड़ा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एमएस धोनी को छोड़ दिया पीछे

Source :Sports Desk

India vs Pakistan T20 WORLD CUP 2024 IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi India vs Pakistan Head to Head India vs Pakistan head to head news IND vs PAK Head To Head records
Advertisment
Advertisment
Advertisment