IND vs PAK New York Pitch : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान रविवार को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी बैक टू बैक दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो वहीं, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पहली जीत की तलाश में होगी. इस हाईवोल्टेज मैच पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. हालांकि, इस मैच से पहले ICC ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि न्यूयॉर्क की पिच बदली जाएगी, क्योंकि पहले वाली पिच पर अनइवेन बाउंस था, जो खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकती थी. तो आइए जानते हैं कि IND vs PAK मैच के दौरान पिच का बर्ताव कैसा रह सकता है...
न्यूयॉर्क की पिच पर चल रहा काम
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला है. लेकिन, इस मैदान की पिच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. यहां बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और पिच पर मौजूद स्विंग, असामान्य उछाल बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इस पिच पर दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए थे. इसके बाद ICC ने भी मान लिया है कि ये पिच अच्छी नहीं है. इतना ही नहीं ICC ने वादा किया है कि T20 वर्ल्ड कप के शेष मैचों के लिए इसमें सुधार किया जाएगा. विकेट से एक्स्ट्रा उछाल और एक्स्ट्रा स्विंग के चलते सिर्फ पहली पारी ही नहीं बल्कि दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों को भी परेशान किया है.
ICC ने इस बड़े मुकाबले से पहले बयान देते हुए कहा है कि, ‘हम मानते हैं कि इस स्टेडियम की पिच उस तरह नहीं खेल रही है, जैसा हम चाहते थे. वर्ल्ड लेवल की ग्राउंड टीम पिछले मैच की समाप्ति के बाद से लगातार कड़ी मेहनत कर रही है ताकि बचे हुए मैचों के लिए बेहतर पिच उपलब्ध कराई जा सके.’
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कैसी रहेगी पिच?
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. लेकिन, पिछले दिनों न्यूयॉर्क की पिच पर एक्स्ट्रा बाउंस और स्पिन देखी गई, जिसके बाद आईसीसी पिच पर काम करवा रही है. ऐसे में ये तो तय है कि रविवार को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच का रवैया बदला हुआ नजर आ सकता है और एक बार फिर दर्शकों को मैदान पर छक्के-चौकों की बारिश होते दिख सकती है. इतना ही नहीं ऐसा माना जा रहा है कि पिच पर एक बार फिर तेज गेंदबाजों के लिए मदद हो सकती है.
Source : Sports Desk