IND vs PAK Pitch Report : भारत और पाकिस्तान के मैच में कैसी होगी पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज में से कौन मारेगा बाजी

India vs Pakistan Pitch Report : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के स्टेडियम में खेला जा रहा है. चलिए जानते हैं कि न्यूयॉर्क का पिच कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs PAK Pitch Report New York

IND vs PAK Pitch Report New York ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Pakistan Pitch Report, T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच आज न्यूयॉर्क में रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के​ खिलाड़ी जब आमने सामने क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो रोमांच अपने शिखर पर होता है. ऐसे में 9 जून को भी भारत-पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबले की फैंस को उम्मीद है. चलिए जानते हैं कि IND vs PAK मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

भारत पाकिस्तान मैच में कैसी होगी पिच?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच अबतक सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. बता दें कि नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है. भारत और आयरलैंड का इसी मैदान पर खेला गया था. उससे पहले श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम भी यहीं खेली थी. पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल है. पिच पर इतनी उछाल है कि बल्लेबाज चोटिल हो रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज का बोलबाला देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

इस पिच पर खिलाड़ियों पर चोटिल होने का खतरा

बीते दिन जब भारत और आयरलैंड के यहां मैच खेला गया तो बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा पिच की उछाल की वजह से चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पंत भी चोटिल हुए थे, हालांकि वह मैदान छोड़कर नहीं गए. नसाउ स्टेडियम में गेंद बहुत ज्यादा मूवमेंट कर रही है, इसलिए अभी तक पहले खेलने वाली टीम ने इस मैदान पर 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. ऐसे में पिच को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं.

T20 World Cup 2024 के लिए ऐसी है दोनों की स्क्वाड:  

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Source : Sports Desk

India vs Pakistan T20 WORLD CUP 2024 T20 WORLD CUP LIVE IND vs PAK T20 World Cup New York pitch ind vs paK Live India vs Pakistan Pitch Report India vs Pakistan Weather Report IND vs PAK Pitch Report IND vs PAK Pitch Report New York New York Pitch Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment