IND vs PAK T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान मैच में उतरेंगे सबसे अनुभवी अंपायर्स, ICC ने बताया नाम

IND vs PAK T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला जाना है. फैंस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच में अनुभवी अंपायरों की टीम मैदान पर होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match

IND vs PAK( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Umpire Name : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला रविवार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के​ खिलाड़ी जब आमने सामने क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो रोमांच अपने शिखर पर होता है. ऐसे में 9 जून को भी भारत-पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबले की फैंस को उम्मीद है, लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अंपायर कौन होगा?

कौन होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अंपायर?

IND vs PAK के मैच में अनुभवी अंपायरों की टीम मैदान पर होगी. रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉडनी टकर मैदान अंपायरिंग का जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर और शाहिद सैकत चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे. वहीं मैच रेफरी डेविड बून होंगे.

रिचर्ड इलिंगवर्थ: रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 300 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. जिसमें 99 टेस्ट मैच, 160 वनडे मैच और 41 टी20 मैच शामिल हैं.

रॉडनी टकर: रॉडनी टकर ने 369 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें 122 टेस्ट मैच, 169 वनडे और 78 टी20 मैच शामिल हैं.

क्रिस गैफनी: क्रिस गैफनी ने 273 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. जिसमें 84 टेस्ट मैच, 129 वनडे और 60 टी20 मैच शामिल हैं.

शाहिद सैकत: शाहिद सैकत ने 184 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. जिसमें 15 टेस्ट मैच, 100 वनडे और 69 टी20 मैच शामिल हैं.

डेविड बून: डेविड बून ने 359 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. जिसमें 76 टेस्ट मैच, 176 वनडे और 107 टी20 मैच शामिल हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND vs PAK Head To Head)

9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8वीं बार आमने-सामने आएंगी. आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है. हेड टू हेड में पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है, तो 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड तो यही गवाही दे रहा है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है. 

Source : Sports Desk

IND vs PAK T20 World Cup 2024 India vs Pakistan T20 WORLD CUP 2024 IND vs PAK ind vs paK Live IND vs pak T20 world cup 2024 match schedule Richard Illingworth भारत बनाम प T20 World Cup 2024 Umpire and Referee Name IND vs PAK T20 World Cup 2024 Umpire Name
Advertisment
Advertisment
Advertisment