IND vs USA New York Pitch Update : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला 12 जून को USA के साथ खेलेगी. ये मैच भी न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक एक भी बड़ा स्कोर नहीं बन सका है. ऐसे में अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या भारत-अमेरिका के बीच होने वाला मैच भी लो स्कोरिंग होगा? तो आइए जानते हैं 12 जून को न्यूयॉर्क के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...
कैसी रहेगी न्यूयॉर्क की पिच?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को सौंपी गई है. भारतीय टीम को अपने सभी लीग मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेलने हैं. इस मैदान की पिच ने अब तक फैंस को काफी निराश किया है. यहां की पिच गेंदबाजों को कभी ज्यादा उछाल देती है और कभी गेंद धीमी हो जाती है. पिच की अप्रत्याशित प्रकृति और असमतल उछाल से खिलाड़ी परेशान हैं. भारत ने अपना पिछला मैच भी इसी मैदान पर खेला था, जिसमें उन्होंने 119 रन को सफलतापूर्व डिफेंड कर लिया था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बुधवार को भारत-अमेरिका के बीच एक और लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
कहां देख सकते हैं LIVE मैच?
12 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और अमेरिका (IND vs USA ) के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर आएंगे.
आप भारत बनाम अमेरिका के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. (IND vs USA Live Streaming) वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट newsnationtv.com पर इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs USA : न्यूयॉर्क का मौसम खराब करेगा भारत-अमेरिका मैच का मजा? यहां देखें लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट
ये भी पढ़ें : IND vs USA Live Streaming : कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत-अमेरिका वाला मैच? यहां मिलेंगी सारी डीटेल्स
Source : Sports Desk