भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. वह ऐसे करने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं हैं. उनसे पहले कोई भी भारतीय महिला गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है. दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली बतौर भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं हैं. उन्होंने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 89वें मुकाबले में ये कीर्तिमान बनाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड बनाया है.
दीप्ति शर्मा 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास बनाया. मैच की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी 3.75 की कीफायती इकॉनमी रेट से 15 रन खर्च किया और सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया. इस मैच से पहले टी20 इंटरनेशनल में 88 मैचों में 97 विकेट थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया.
T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली पांच महिला गेंदबाज
दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज हो गईं हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूनम यादव हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के 72 मैचों की 72 पारियों में 98 विकेट अपने नाम किया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राधा यादव हैं. राधा यादव 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 62 पारियों में 67 विकेट है. चौथे नंबर पर राजेश्वरी गायकवाड़ हैं. उन्होंने 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 51 पारियों में 58 विकेट अपने नाम किया है. पांचवें नंबर पर भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी हैं. उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 67 पारियों में 56 विकेट अपने नाम किया है.
दीप्ति शर्मा का ऐसा रहा है टी20 इंटरनेशनल करियर
दीप्ति शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह 88 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 63 पारियों में 914 रन बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन है. जबकि गेंदबाजी की बात करें तो उनकी और भी शानदार है. शर्मा ने 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 87 पारियों में 100 विकेट अपने नाम किया है. टी20 इंटरनेशनल में बतौर गेंदबाज उनकी बेस्ट बॉलिंग 10 रन देकर 4 विकेट है.