Advertisment

Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, T20 World Cup में पहली बार किया ये कारनामा

Team India: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. टीम इंडिया कमाल की फॉर्म में है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS T20 World Cup 2024

Team India( Photo Credit : Twitter)

Indian Cricket Team T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बना सका. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही है.  

Advertisment

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारा है. T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने 6 मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की. जबकि बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो गया. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में टीम इंडिया ने इतने मैच जीते हैं. इससे पहले कभी भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6 मैच नहीं जीत पाई थी. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6-6 मैचों में जीत हासिल कर चुकी हैं. 

T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

साउथ अफ्रीका- 7 मैच, 2024

भारत- 6 मैच, 2024

श्रीलंका- 6 मैच, 2009

ऑस्ट्रेलिया- 6 मैच, 2010

ऑस्ट्रेलिया- 6 मैच, 2021

T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन

आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

पाकिस्तान को 6 रन से हराया

अमेरिका को 7 विकेट से हराया

Advertisment

अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया

बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया

भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. रोहित शर्मा की 92 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर्स में 181 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Source : Sports Desk

australia ind vs aus t20 world cup 2024 IND vs AUS T20 World Cup 2024 Indian Cricket team Rohit Sharma ind-vs-aus india vs australia Team India most matches win by india t20 world cup edition
Advertisment