INDW vs SAW : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है. पहले दिन शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की रिकॉर्डतोड़ पारियों के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए 90 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 603 के स्कोर पर दूसरे दिन पारी घोषित कर दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में वो कर दिखाया, जो 90 सालों के इतिहास में नहीं हुआ.
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. मैच के दूसरे दिन हरमनप्रीत कौर ने 603 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इसी के साथ वुमेन्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं टीम इंडिया के नाम अब महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़ा टोटल बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2024 में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पर्थ के टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 575 रनों का स्कोर बनाया था. वुमेन्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर :-
भारत - 603 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई टेस्ट मैच, साल 2024)
ऑस्ट्रेलिया - 575 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ टेस्ट मैच, साल 2023)
ऑस्ट्रेलिया - 569 रन (बनाम इंग्लैंड, गिल्डफोल्ड टेस्ट मैच, साल 1998)
ऑस्ट्रेलिया - 525 रन (बनाम भारत, अहमदाबाद टेस्ट मैच, साल 1984)
न्यूजीलैंड - 517 रन (बनाम इंग्लैंड, स्केयरबर्ग टेस्ट मैच, साल 1996)
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहे टेस्ट मैच में एक के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बन रहा है. पहले ही दिन ओपनिंग करने उतरीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिए हैं. दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी हुई. ओपनिंग करते हुए किसी भी विकेट के लिए ये वुमेन्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है.
वहीं, शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी लगाई और नया इतिहास लिखा. महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज बन गईं हैं. शेफाली ने 194 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : 'विराट कोहली के बारे में बात मत करो', फाइनल मैच से पहले सौरव गांगुली ने क्यों कहा ऐसा?
Source : Sports Desk