टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (Ms Dhoni) कब नीली जर्सी में दिखेंगे इस सवाल का जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी बार टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए साल 2019 में देखा गया था. विश्व कप 2019 (World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद से धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. अब धोनी आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं और इस फटाफट क्रिकेट के जरिए मैदान पर लौटने वाले हैं लेकिन धोनी टीम इंडिया के कब खेलेंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. माना ये जारा रहा है कि धोनी की टीम इंडिया में वापसी आईपीएल की परफॉर्मेंस को देखकर होने वाली है. ऐसे में धोनी के पास 2 मौके हैं जिससे वो वर्ल्ड कप टी-20 में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें ः धोनी की बेटी की गोद में ये किसका बच्चा, साक्षी को मिलने लगी बधाई!
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी प्रैक्सिट पर दिख रहे हैं और आईपीएल के लिए तैयार हो रहे हैं. अगर धोनी का परफॉर्मेंस इस लीग में धमाकेदार हुआ तो उन्हें फिर से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है, हालांकि अगर युवा विकेटकीपर रिषभ पंत का प्रदर्शन खराब होगा तभी ये मौका धोनी को दिया जाएगा. इस बात को भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री भी बोल चुके हैं, लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने धोनी के लिए कहा कि अगर माही को 2021 टी- 20 वर्ल्ड कप में खेलना है तो उनको पंत से बेहत परफॉर्म करना होगा.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI की बड़ी शर्त, जानिए क्या है 300 करोड़ का मामला
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि धोनी और रिषभ पंत भारत में 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में दावेदारी के लिए लड़ रहे हैं. जबकि पंत खुद को साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा रहे हैं लेकिन धोनी ने बढ़ती उम्र के साथ हार नहीं मानी है. इसके अलावा मांजरेकर ने कहा है कि धोनी और रिषभ पंत के करियर में आईपीएल 2020 और 2021 बहुत अहम होने वाला है. क्योंकि इसी के बाद अक्टूबर-नवंबर 2021 में भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. बता दें कि दूसरी ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल भी बतौर विकेटकीपर बार बार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं
यह भी पढ़ें ः VIDEO : IPL 2020 के लिए तैयार हुए KXIP के कप्तान लोकेश राहुल, देखें वीडियो
क्रिकेट दिग्गज और पूर्व आईपीएल कमेंटेटर संजर मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा अगले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें लगता है कि कम से कम 2 आईपीएल होने वाले हैं. इसलिए खिलाड़ियों परफॉर्मेंस में काफी बदलवा आएगा. जो खिलाड़ी इस वक्त टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की समझ रहे हैं उनपर भी गाज गिर सकती है. रिषभ पंत को जगह हासिल करने के लिए 2 आईपीएल मिलेंगे, जबकि धोनी भी दोनों आईपीएल खेलेंगे.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI की बड़ी शर्त, जानिए क्या है 300 करोड़ का मामला
इससे पहले संजय मांजरेकर ने एम एस धोनी के अंतर्राष्ट्रीय करियर को लेकर कुछ बातें कहीं थी. संजय मांजरेकर ने बताया था कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मांजरेकर के मुताबिक उनकी बात धोनी से विराट कोहली के शादी समारोह पर बात हुई थी. उस दौरान माही ने कहा था कि जब तक वो टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी रहेंगे वो खेलते रहेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप को टाल दिया गया है. अब वर्ल्ड कप अगले साल यानी 2021 में अक्टूबर से नवंबर तक भारत में होने वाला है. उससे पहले 2 आईपीएल होने वाले हैं. इस साल आईपील का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होगा जबकि अगले साल के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल अपने तय समय पर ही होगा.
Source : Sports Desk