Jasprit Bumrah Record In T20I Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम ही बल्लेबाजों के लिए काफी है. अपनी सटीक यॉर्कर और स्लोवर गेंदों से सामने खड़े बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले बुमराह के कंधों पर एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पेस अटैक संभालने की जिम्मेदारी है. उनसे उम्मीद रहेगी कि वह वक्त-वक्त पर विकेट निकालें और भारत को हर मैच में आगे रखने में मदद करें. इस बीच जसप्रीत का एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे.
T20I क्रिकेट में भी है बुमराह का जलवा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक 63 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.22 के औसत और 17.75 की स्ट्राइक रेट से 76 विकेट्स लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 मेडेन ओवर्स फेंके हैं. वहीं, इस लिस्ट में अगला नाम भुवनेश्वर कुमार का है, जिन्होंने 41 मैचों में 10 मेडेन ओवर्स डाले हैं.
आयरलैंड के साथ 5 जून को खेले गए मुकाबले के साथ ही भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अभियान शुरू किया है. उस मैच में भारत के पेस अटैक ने कमाल का प्रदर्शन किया था. कुल 10 विकेट गिरे, जिसमें से सिर्फ एक विकेट स्पिनर के खाते में आया, जबकि 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर फेंके, जिसमें सिर्फ 6 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. अब 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में भारतीय खेमे को और फैंस को बुमराह से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं.
जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड
इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टी-20 वर्ल्ड कप में जलवा है. बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक मेडेन ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह ने अब तक 2016 में बुमराह ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 41.4 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 19.54 के औसत से 13 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 मेडेन ओवर फेंके हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : पाकिस्तान के सामने 'खतरनाक' हो जाते हैं विराट कोहली, आंकड़ें देख खुश हो जाएंगे इंडियन फैंस
Source :Sports Desk