Jasprit Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को मिली जीत का जश्न अभी भी मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये ट्रेंडिंग टॉपिक बना ही हुआ है. चैंपियन टीम के खिलाड़ी भी पोस्ट कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की उस स्पीच को वॉइस ओवर की तरह इस्तेमाल किया है, जो उन्होंने सेलिब्रेशन के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में दी थी. बूम-बूम का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...
जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया पोस्ट
भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने प्रदर्शन से फाइनल मैच का रुख पलटा और टीम इंडिया के पक्ष में कराया. उनके उस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए विराट कोहली ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी. कोहली ने 4 जुलाई को वानखेड़े स्टेडियम में हुए सेलिब्रेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह को सबसे बड़ा मैच विनर बताया और कहा कि इसी खिलाड़ी की वजह से हमारी मैच में वापसी हुई थी.
I am so thankful for the last few days. I’ve been living a dream and it has filled me with happiness and gratitude.🇮🇳💙 pic.twitter.com/w5LTukO9Fz
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 8, 2024
अब जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर विराट के उस पूरे स्टेटमेंट को वॉइस ओवर की तरह इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद सेलिब्रेशन वाले पल कैद हैं. बुमराह ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "मैं पिछले कुछ दिनों के लिए बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं एक सपना जी रहा हूं और इसने मुझे खुशी और आभार से भर गया हूं."
बुमराह ने कराई थी फाइनल में वापसी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रन से जीत दर्ज की. लेकिन, एक वक्त था जब साउथ अफ्रीका की टीम ने पूरी तरह से मैच में वापसी कर ली थी और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. लेकिन, जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में टीम इंडिया की वापसी कराई. उन्होंने उस ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 1 विकेट निकाला.
इसी के चलते आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को 16 रन मिले और उन्होंने इसका बचाव किया और भारत ने जीत दर्ज की. बुमराह ने फाइनल मैच में अपने स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें : Abhishek Sharma: 4 साल में 12 गुना बढ़ गई अभिषेक शर्मा की IPL कमाई, SRH से लेते हैं इतनी मोटी सैलरी
Source : Sports Desk