Jay Shah On Rohit Sharma: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन टीम इंडिया भारत लौट चुकी है. इस जीत को एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन अभी भी भारत के कोने-कोने में जश्न का माहौल है. रोहित शर्मा की के सभी धुरंधर धीरे-धीरे अपने होमटाउन पहुंच रहे हैं, जहां उनका दिल खोलकर स्वागत हो रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बार फिर टीम इंडिया को उस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. आइए आपको बताते हैं कि जय शाह ने क्या-क्या कहा...
रोहित शर्मा की कप्तानी पर खत्म हुआ सस्पेंस
29 जून को बारबराडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. 17 साल बाद भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता और 11 सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद से ही भारत में त्यौहार जैसा माहौल है. हालांकि, इस टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. इसके बाद से उनकी कप्तानी पर सस्पेंस बना हुआ था.
हर फैन ये जानना चाहता था कि वह आगे भी टीम इंडिया के कप्तान करेंगे या नहीं? लेकिन अब जय शाह ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि आने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिटमैन ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे.
Jay Shah said "I am confident that under the captaincy of Rohit Sharma, we will win the WTC Final and Champions Trophy".
pic.twitter.com/LkoJsVujXt — Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2024
रोहित शर्मा के लिए की भविष्यवाणी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दिलाकर 140 करोड़ भारतवासियों को खुशी का तोहफा दे दिया. तभी से हर तरफ उनकी जीत की चर्चा है. सोशल मीडिया पर कहीं सूर्या के उस कैच की चर्चा है, कहीं बुमराह के कमाल के स्पेल की, तो कहीं हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर की. हालांकि, अब भारतीय टीम को अगले कुछ वक्त में 2 बड़े इवेंट खेलने हैं.
जय शाह ने उस बारे में बात करते हुए कहा, "इस जीत के बाद अब हमारा अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी है. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे. फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. जह हिंद, जय भारत, वन्दे मातरम्."
ये भी पढ़ें : MS Dhoni Net Worth: धोनी की नेट वर्थ जानकर रह जाएंगे दंग, जानें कहां से करते हैं इतनी कमाई
Source : Sports Desk