Kamran Akmal vs Harbhaj Singh : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी. इस करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. न्यूयॉर्क में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल ने सिख धर्म को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसपर हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब भी दिया था. हालांकि, अब अकमल ने पोस्ट करके अपनी उस गलती के लिए माफी मांग ली है.
हरभजन सिंह ने पोस्ट कर लगाई अकमल की क्लास
कामरान अकमल द्वारा सिख धर्म का मजाक उड़ाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद हरभजन सिंह ने पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए अकमल की अक्ल ठिकाने लगाई. भज्जी ने लिखा- ‘कामरान अकमल तेरे ऊपर लानत है. तुम्हें अपना मुंह खोलने से पहले सिख धर्म के इतिहास के बारे में जानना चाहिए. हम सिखों ने तुम्हारी मां और बहनों को घुसपैठियों से बचाया है. उस वक्त 12 बज रहे थे. तुम्हें शर्म आनी चाहिए. थोड़ा विनम्र बनो.’
अकमल ने मांगी माफी
हरभजन सिंह के पोस्ट के बाद कामरान अकमल को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने पोस्ट कर माफी मांगी है. अकमल ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मैं अपने हालिया कमेंट को लेकर काफी शर्मिंदा हूं और पूरी ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख कम्यूनिटी से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनियाभर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं वाकई माफी चाहता हूं.'
कामरान अकमल ने उड़ाया मजाक
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका था और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कामरान अकमल सिख धर्म का मजाक बनाते दिख रहे हैं. एक शो के दौरान बतौर एक्सपर्ट शामिल हुए कामरान ने कहा, ”देखिए अर्शदीप सिंह को लास्ट ओवर करना है. उसका रिदम वैसा नहीं लगा. आपको पता है 12 बज गए हैं.” इसके बाद कामरान हंसने लगते हैं. उनके साथी एक्सपर्ट ने कहा, ”किसी सिख को नहीं देना चाहिए 12 बजे.”
ये भी पढ़ें : 'विराट का गुणगान होता रहा और बुमराह...', पाकिस्तान पर मिली जीत पर मांजरेकर का पोस्ट वायरल
Source : Sports Desk
'तुम्हारी मां-बहनों को बचाया...' बाबर आजम के भाई के घटिया कमेंट पर भड़के भज्जी
Kamran Akmal vs Harbhaj Singh : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कामरान अकमल के भद्दे कमेंट पर हरभजन सिंह का पोस्ट सामने आया है...
Follow Us
Kamran Akmal vs Harbhaj Singh : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी. इस करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. न्यूयॉर्क में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल ने सिख धर्म को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसपर हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब भी दिया था. हालांकि, अब अकमल ने पोस्ट करके अपनी उस गलती के लिए माफी मांग ली है.
हरभजन सिंह ने पोस्ट कर लगाई अकमल की क्लास
कामरान अकमल द्वारा सिख धर्म का मजाक उड़ाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद हरभजन सिंह ने पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए अकमल की अक्ल ठिकाने लगाई. भज्जी ने लिखा- ‘कामरान अकमल तेरे ऊपर लानत है. तुम्हें अपना मुंह खोलने से पहले सिख धर्म के इतिहास के बारे में जानना चाहिए. हम सिखों ने तुम्हारी मां और बहनों को घुसपैठियों से बचाया है. उस वक्त 12 बज रहे थे. तुम्हें शर्म आनी चाहिए. थोड़ा विनम्र बनो.’
अकमल ने मांगी माफी
हरभजन सिंह के पोस्ट के बाद कामरान अकमल को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने पोस्ट कर माफी मांगी है. अकमल ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मैं अपने हालिया कमेंट को लेकर काफी शर्मिंदा हूं और पूरी ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख कम्यूनिटी से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनियाभर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं वाकई माफी चाहता हूं.'
कामरान अकमल ने उड़ाया मजाक
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका था और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कामरान अकमल सिख धर्म का मजाक बनाते दिख रहे हैं. एक शो के दौरान बतौर एक्सपर्ट शामिल हुए कामरान ने कहा, ”देखिए अर्शदीप सिंह को लास्ट ओवर करना है. उसका रिदम वैसा नहीं लगा. आपको पता है 12 बज गए हैं.” इसके बाद कामरान हंसने लगते हैं. उनके साथी एक्सपर्ट ने कहा, ”किसी सिख को नहीं देना चाहिए 12 बजे.”
ये भी पढ़ें : 'विराट का गुणगान होता रहा और बुमराह...', पाकिस्तान पर मिली जीत पर मांजरेकर का पोस्ट वायरल
Source : Sports Desk