'पाकिस्तान को छोड़ देना चाहिए खेलना...' बाबर आजम की टीम पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

Kamran Akmal On Pakistan Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब कामरान अकमल ने पाक टीम पर बड़ा बयान दिया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
babar azam

Kamran Akmal On Pakistan Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kamran Akmal On Pakistan Team : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति काफी खराब है. पहले अमेरिका और फिर रविवार को भारत के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भारत के हाथों मिली हार के बाद से खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स अपनी टीम की आलोचना कर रहे हैं. अब इस क्रम में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी अपनी टीम की क्लास लगा दी है. उनका कहना है कि पाकिस्तान टीम को तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना ही छोड़ देना चाहिए. 

क्या बोले कामरान अकमल?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के हाथों एक करीबी हार का सामना करना पड़ा. ऐसा लग रहा था कि बाबर आजम की टीम उस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पाकिस्तान 6 रन से मैच हार गया. इस हार के बाद कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी भड़ास निकाल चुके हैं. अब कामरान अकमल ने कहा, "पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में मेन्स टीमों के खिलाफ खेलना बंद कर देना चाहिए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के खिलाफ खेलना चाहिए. टीम इस लेवल तक नीचे आ गई है. कई खिलाड़ी तो वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के काबिल भी नहीं हैं."

पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार

न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 119 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 14 ओवर तक मैच को अपने काबू में रखा था, लेकिन फिर मोहम्मद रिजवान के आउट होते ही मैच भारत की तरफ झुकने लगा. जसप्रीत बुमराह के कमाल के स्पेल ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में पाक की आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं मंगलवार यानि आज कनाडा के साथ होने वाले मैच में यदि बाबर आजम अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाते हैं, तो उनके लिए टूर्नामेंट का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप है या मजाक ! अंपायर की एक गलती के कारण हारा बांग्लादेश, जानें क्यों हो रहा बवाल

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Kamran Akmal Kamran Akmal On Pakistan Team
Advertisment
Advertisment
Advertisment